भारत की 5 डरावनी भूतिया जगह | 5 Haunted Places in India | Ganpat nai

2020-01-12 17

भारत की 5 डरावनी भूतिया जगह | 5 Haunted Places in India | Ganpat nai



Pls subscribe for more such vids भारत की डरावनी भूतिया जगह

1 डाऊ हिल पश्चिम बंगाल की कुर्शियांग जगह पर स्थित यह जगह बड़ी अभिशप्त मानी जाती है. इस जगह पर एक कब्रिस्तान भी मौजूद है. इस जगह को भूतिया जगह माना जाता है, जहां लोग दिन में भी जाने से कतराते हैं. यहां पर गए लोगों के साथ अजीबोगरीब अनुभव होना आम बात है, जिसके कारण कई लोग बुरी तरह से डर जाते हैं तथा कई लोगों का तो मानसिक संतुलन ही खो चुका है

2 दिल्ली कैंट दिल्ली का ही एक पॉश इलाका दिल्ली कैंट है जहां पर एक सफेद साड़ी वाली महिला के भूत होने की अफवाह फैली हुई है, इस इलाके के कई लोग इसे कोरी अफवाह बताते हैं तो कुछ इसे सच बताते हैं. कुछ लोगों के अनुसार सफेद साड़ी पहने एक महिला रात में यहां लोगों से लिफ्ट मांगती है जिसके कारण यहां पर कई एक्सीडेंट हो चुके हैं. इसलिए दिल्ली कैंट में लोग रात को बहुत ध्यान से एवं संभल कर चलते हैं.

3 इकबाल मिर्ची का बंगला (भोपाल) भोपाल में स्थित इकबाल मिर्ची के इस बंगले को भूतिया बंगला माना जाता है और वर्तमान में यह बंगला देखने में भी भूतिया ही लगता है इस बंगले में गुलशन कुमार के हत्यारे की लाश मिली थी तभी से इस बंगले को भूतिया बंगला माना जाता है. कहते हैं इस बंगले में अब भूतों का डेरा बस चुका है इसलिए कोई भी इसे खरीद कर मुसीबत मोल लेना नहीं चाहता.

4 भूतिया बंगला (भोपाल) यह जगह भी भोपाल में ही स्थित है और यह बंगला 1,22,500 स्क्वायर फिट पर बना हुआ है और इतनी बड़ी जगह पर बने होने के बावजूद इस हमले को कोई भी व्यक्ति कौड़ियों के दाम पर भी खरीदने को राजी नहीं है. आसपास के लोगों के अनुसार रात में इस बंगले से अजीबोगरीब आवाजे सुनाई देती है

5 होटल ताज (मुंबई) मुंबई में स्थित होटल ताज भारत के सबसे प्रसिद्ध होटल में गिना जाता है | इसकी सुंदरता और इसका आकर्षण किसी भी व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है तथा यह भारत के सबसे महंगे होटल में से भी एक है लेकिन इस से जुड़ा एक दूसरा पक्ष भी है

8 भानगढ़ का किला (राजस्थान) भानगढ़ का किला भारत के सबसे प्रसिद्ध भूतिया जगहों में से एक है इसके ऊपर कई डॉक्यूमेंट्री भी बन चुकी है और यही नहीं यहाँ पर आकर लगभग हर बड़े न्यूज चैनल ने भूतों के बारे में रिपोर्टिंग भी की है. इस जगह पर सरकारी आदेश के अनुसार रात में रुकने पर प्रतिबंध है जो इस बात को दर्शाता है कि यह जगह वास्तव में कितनी खतरनाक है.









bhooto ka rahasya,
bhooto ka rahasya sachi ghatna,
bhooto ka rahasya video,
bhooto ka rahasya kahani,
bhooto ka rahasya bataye,
bhooto ka rahasya in hindi
bhooto ki kahaniya
chudail ki kahaniya,
panchatantra ki kahaniya,
hindi scary stories